कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के चकेरी इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 19 साल के राज गुप्ता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब छोटे भाई युवराज ने उसे फंदे पर लटका देखा तो वह घबरा गया और तुरंत परिवार को खबर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राज का परिवार मूल रूप से कन्नौज का रहने वाला है और फिलहाल चकेरी के सफीपुर-प्रथम इलाके में किराए पर रह रहा था। पिता सौरभ गुप्ता त्रिमूर्ति मंदिर के पास पेटीज का ठेला लगाते हैं और बेटे राज भी उनका हाथ बंटाता था। परिवार में मां कंचन और छोटा भाई युवराज भी हैं।
परिजनों ने बताया कि पिछले करीब एक महीने से राज गुमसुम रहने लगा था। हालांकि, उसने किसी से अपनी परेशानी साझा नहीं की। मंगलवार सुबह जब पिता ठेला लगाने चले गए और मां घर के बाहर थी, तभी उसने फांसी लगा ली।
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।